सारंगढ

अधिकारी द्वारा प्रबंधको को टोकन काटने के लिए किया जा रहा मना,समितियों में गत वर्ष से कम धान खरीदने के लिए खुला धमकी!देखें वीडियो

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से एक चौकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें जिला सहकारिता विभाग के अधिकारी ने प्रबंधको को किसानों के टोकन काटने के लिए मना कर रहें है और आवेदन पेंडिग रखने एवं टारगेट से कम धान खरीदी करने के लिए बोला जा रहा है, किसान एक तरफ धान नहीं बेच पाने को लेकर भारी चिंतीत परेशान है वहीं दूसरी ओर अधिकारी प्रबंधको को धान खरीदी करने से मना कर रहा है, बीते दिनों सहायक आयुक्त सहकारिता के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी प्रबंधको को कॉल कर मीटिंग लिया गया और मीटिंग में धमकी पूर्वक बोला जा रहा कि गत वर्ष से इस वर्ष कम धान खरीदी करना है, वीडियो में साफ साफ अधिकारी बोल रहा है कि अगर पिछले वर्ष से खरीदी कम नहीं हुआ तो निपट जाओगे कह कर खुला धमकी दिया जा रहा है। एक तरफ सरकार बोल रहा है कि किसानों के हरएक दाना धान को खरीदा जायेगा, और सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में अधिकारी किसानों के टोकन काटने के लिए मना कर रहा है

सहायक आयुक्त सहकारिता की वायरल वॉइस



इस विषय में सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने कहा कि किसानों धान खरीदी नहीं हो पाना, टोकन नहीं कटना यह एक गंभीर समस्या,और सरकार 21क्विंटल धान खरीदी करने का किसानों को वादा किया है उसे पूरा करे, और सहकारिता विभाग के अधिकारी सहायक आयुक्त व्यासनारायण साहू ने किसानों का टोकन और गत वर्ष से धान कम खरीदी करने और प्रबंधको धमकी दिया है उसका मै निंदा करती हूँ और इस अधिकारी के खिलाप कड़ी कार्यवाही की मांग करती हूँ।

विधायक की वर्जन

इस संबध में सहायक आयुक्त से जानकारी के लिए दूरभाष के माध्यम से कॉल किया गया तो कॉल रिसिब नहीं किया गया!

KRISHNA MAHILANE

EDITOR IN CHIEF TEEKHI-MIRCHI.COM CONTACT US- 6260567537
BREAKING
बीएलओ अजय वर्गीस को उत्कृष्ट निर्वाचन सेवा के लिए मिला सम्मान। VB-G RAM G को लेकर भाजपा का वर्कशॉप संपन् अधिकारी द्वारा प्रबंधको को टोकन काटने के लिए किया जा रहा मना,समितियों में गत वर्ष से कम धान खरीदने क... मत्स्य बीज परिक्षेत्र छिंद में मछली पालन विभाग की 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ ... आ जाओ कन्हैया मेरे आ जाओ कन्हैया संकट  में गोपिकाएं खतरें में गैया - साहित्यकार गिरीश पंकज... मोना स्कूल बरमकेला में शालेय वार्षिक उत्सव “मल्हार” संपन्न,700 से अधिक बच्चो ने दिया रंगारग प्रस्तुत... धान खरीदी में 4 मनमानी करने वालों पर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे की बड़ी कार्रवाई सारंगढ़ जिले के जीनियस दिव्यांश बरिहा और रुद्रांश निर्मलकर ने अपने जिले का मान बढ़ाया.... अवैध धान परिवहन पर रोकथाम के लिए लगाए ड्यूटी में लापरवाही कर्मचारी को पड़ा भारी। मासूम बच्चों के जान जोखिम में डालकर कमर्शियल पंजीयन के बिना ढो रहे सवारियां