Uncategorized
ढाबो में जमकर बिक रही है हर ब्रांड की शराब

सारंगढ़।सारंगढ़ पुलिस लगातार महुआ शराब पर कार्यवाही कर रही हैं! बावजूद महुआ शराब का कारोबार क्षेत्र में धडल्ले से फल फूल रहा हैं! अब ऐसे में ढाबा संचालक भी भला कैसे पीछे रहें! सारंगढ़ के ढाबो में भी आपको हर ब्रांड की शराब आसानी से उपलब्ध हो जायेगी! और तो और करोना काल में भी कुछ ढाबा संचालक शराबियो को अपने ढाबो मे बैठा कर उनकी महेमान नवाजी भी करते नजर आ जायेंगे! अब सबसे बड़ा प्रश्न ये उठता हैं की आखिर इन ढाबा संचालको को इतनी भारी मात्रा में शराब आखिर कहा से उपलब्ध हो रहा हैं! जबकि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा एक व्यक्ति को कितना शराब देना हैं इसका नियम भी तय कर दिया गया हैं! बावजूद इतने भारी मात्रा में ढाबो में शराब उपलब्ध होना आबकारी विभाग पर भी प्रश्न चिन्हखड़ा करता है……..लिखेंगे वही जो सच होगा….तीखी मिर्ची खबर में झार हे..!



