रायगढ़

बीएलओ अजय वर्गीस को उत्कृष्ट निर्वाचन सेवा के लिए मिला सम्मान।

घरघोड़ा- रायगढ़ /गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर घरघोड़ा क्षेत्र के बीएलओ अजय वर्गीस को निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट एवं सराहनीय योगदान के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके द्वारा निर्वाचक सूची से संबंधित कार्यों को समयबद्ध, पारदर्शी एवं जिम्मेदारीपूर्ण ढंग से संपादित करने के लिए प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि 21 जनवरी को उनके बूथ पर बिलासपुर संभाग के संभागायुक्त श्री सुनील जैन का आकस्मिक आगमन हुआ था। इस दौरान उन्होंने बूथ का निरीक्षण कर मतदाता सूची, अभिलेख संधारण एवं निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त श्री जैन ने अजय वर्गीस द्वारा किए जा रहे कार्यों की खुलकर प्रशंसा की थी।

लगातार बेहतर कार्यप्रणाली, कर्तव्यनिष्ठा एवं निर्वाचन प्रक्रिया को मजबूत बनाने में दिए गए योगदान के चलते उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ। उनके सम्मान से न केवल निर्वाचन अमले का मनोबल बढ़ा है, बल्कि अन्य कर्मचारियों को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेरणा मिली है।


रिपोर्टर – सुनील जोल्हे

KRISHNA MAHILANE

EDITOR IN CHIEF TEEKHI-MIRCHI.COM CONTACT US- 6260567537
BREAKING
बीएलओ अजय वर्गीस को उत्कृष्ट निर्वाचन सेवा के लिए मिला सम्मान। VB-G RAM G को लेकर भाजपा का वर्कशॉप संपन् अधिकारी द्वारा प्रबंधको को टोकन काटने के लिए किया जा रहा मना,समितियों में गत वर्ष से कम धान खरीदने क... मत्स्य बीज परिक्षेत्र छिंद में मछली पालन विभाग की 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ ... आ जाओ कन्हैया मेरे आ जाओ कन्हैया संकट  में गोपिकाएं खतरें में गैया - साहित्यकार गिरीश पंकज... मोना स्कूल बरमकेला में शालेय वार्षिक उत्सव “मल्हार” संपन्न,700 से अधिक बच्चो ने दिया रंगारग प्रस्तुत... धान खरीदी में 4 मनमानी करने वालों पर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे की बड़ी कार्रवाई सारंगढ़ जिले के जीनियस दिव्यांश बरिहा और रुद्रांश निर्मलकर ने अपने जिले का मान बढ़ाया.... अवैध धान परिवहन पर रोकथाम के लिए लगाए ड्यूटी में लापरवाही कर्मचारी को पड़ा भारी। मासूम बच्चों के जान जोखिम में डालकर कमर्शियल पंजीयन के बिना ढो रहे सवारियां