सारंगढ

सरसींवा – शम्भू ट्यूबवेल मैकेनिक कर रहा टैक्स चोरी, विभाग को मालूम नहीं?

लगाई जा रही लाखों की चपत, विभाग को मालूम नहीं!

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – नगर की छोटी एवं बड़ी दुकानों से सभी प्रकार के सामान, आवश्यक वस्तु एवं सामग्री की बिक्री-प्रतिदिन की जाती है। बड़ी-बड़ी दुकानों से आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं आयकर का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। नगर की सभी दुकानों से जब ग्राहक सामान खरीदते हैं जो उन्हें दुकानदार पक्का बिल नहीं देते हैं।

नगर में किराना, हार्डवेयर, जनरल, स्टेशनरी, सर्राफा, लोहा, सीमेंट, कपड़ा, आदि सामग्री बेचने की छोटी-बड़ी कई दुकानें हैं। इन पर रोजाना लाखों रुपयों का व्यापार होता है। इसके बाद भी कोई भी दुकानदार किसी भी ग्राहक को सामान खरीदी का पक्का बिल नहीं देते हैं। मात्र कागज की सफेद पर्ची पर हिसाब लगाकर ग्राहक से सामग्री क्रय की राशि वसूल की जाती है या फिर दुकान की बिल बुक छपवाकर बिना टिन नंबर के बिल थमा दिए जाते हैं।

ताज़ा मामला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के नगरपंचायत सरसींवा का है जहां शम्भू ट्यूबवेल मैकेनिक का फर्जीवाड़ा सामने आया है!  टिन नंबर और GST बिल बनाकर पंचायतों को फर्जी बिल थमा रहा है, 2-3% कमीशन लेकर। ग्राम पंचायतों को कच्चा बिल थमा रहा है , यह सिर्फ पैसा कमाने का धंधा है! इससे ग्राम पंचायतों का विकास प्रभावित हो रहा है, सामान खरीदे बिना ही फर्जी बिल दें रहे हैं। शम्भू ट्यूबवेल मैकेनिक द्वारा ग्राम पंचायत मुड़पार बड़े मे कई फर्जी बिल (कच्चा बिल ) दिया है जिससे शासन को टैक्स देने से दूकानदार और पंचायत बच रहें है और शासन को भारी क्षति पहुँचाया जा रहा है

प्रभाव………

पंचायतों का पैसा गबन हो रहा।
– विकास कार्य ठप,भ्रष्टाचार बढ़ रहा।
– ग्रामीणों  के हितों के नुकसान।

क्या कहतें है शम्भू ट्यूबवेल मैकेनि

ज़ब मिडिया टीम द्वारा दूरभाष के माध्यम से शम्भू ट्यूबवेल मैकेनिक को कॉल करके कच्चा बिल के बारे मे पूछा गया तो उनका कहना था कि आप इस बारे मे सरपंच जो बिल लिया है उनसे पूछे, मेरे से जैसे बिल माँगा गया है वैसा ही बिल दिया हूँ। देखिए किस तरह से दूकान दार अपने कर्तव्य से बच रहा है, दूकानदार का कर्तव्य है कि वह ग्राहक को पक्का बिल दे, लेकिन शम्भू ट्यूबवेल मैकेनिक परसेंट खाने और टैक्स से बचने के लिए कच्चा बिल तैयार करता है।

KRISHNA MAHILANE

EDITOR IN CHIEF TEEKHI-MIRCHI.COM CONTACT US- 6260567537
BREAKING
अनियमितता पर धान उपार्जन केन्द्र भेड़वन, कपरतुंगा एवं सरसीवां के समिति प्रबंधकों का वित्तीय प्रभार सम... माननीय सांसद राधेश्याम राठिया जी की बड़ी सौगात। पालक–शिक्षक बैठक में दीनानाथ खूंटे ने दिया शैक्षणिक सुधार का मंत्र.. सेवा सहकारी समिति भेड़वन में अध्यक्ष व प्रबंधक की साठ गाठ से बड़ा धांधली! पार्षद श्याम भोजवानी द्वारा जरूरतमंदों को ठंड से राहत हेतु कम्बल वितरण। धान खरीदी केंद्र लेंधरा (छोटे) में पत्रकारों पर जानलेवा हमला.. महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष वैजयंती नंदू लहरें का भव्य स्वागत। सारंगढ़/साराडीह: रामनामी बड़े भजन मेला में जुआ का आयोजन,रामनाम का अपमान!हे भगवान! छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक उलखर में बैंक मैनेजर एवं स्टॉफ ने हितग्राहियो के साथ किया धोखा धड़ी, लगा ... ग्राम पंचायत कोसीर में 15वें वित्त में लगा फर्जी बिल,विकास कार्य ठप,अधिकारी मौन?