रायगढ़

कलेक्टर श्री सिंह लोईंग सहकारी समिति के औचक निरीक्षण में पहुंचे और पटवारी से कहा ऑनलाईन पंजीयन करके दिखाये

रायगढ़, 2 नवम्बर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने सहकारी समितियों में चल रहे किसानों के ऑनलाईन पंजीयन कार्य को देखने लोईंग के सहकारी समिति के औचक निरीक्षण में पहुंचे। उन्होंने पटवारी से मौके पर ही किसान का ऑनलाईन पंजीयन कर दिखाने के लिये कहा। इसके साथ ही उन्होंने भुईंया पोर्टल तथा सोसायटी माड्यूल के तहत ऑनलाईन होने वाले कार्य की प्रक्रिया को विस्तार से देखा। उन्होंने समिति प्रबंधक तथा पटवारी से अब तक किये गये पंजीयन की जानकारी ली। प्रबंधक ने बताया कि लोईंग सहकारी समिति में किसानों का 98 प्रतिशत पंजीयन कर लिया गया है। प्रतिदिन 150 से 200 किसानों का पंजीयन किया जा रहा है। शामिलात खाता के चलते कुछ किसानों के सहमति पत्र नहीं आने से अभी पंजीयन नहीं हो पाया है। कलेक्टर श्री सिंह ने लोईंग समिति में इस वर्ष नये किसानों के पंजीयन तथा धान खरीदी हेतु पंजीयन किये गये कुल रकबे की भी जानकारी ली। उन्होंने पटवारियों से गिरदावरी के तहत किए गए रकबा सत्यापन तथा भुईंया पोर्टल पर उसकी ऑनलाईन एन्ट्री की जानकारी ली।

कलेक्टर श्री सिंह ने जामगांव समिति के ऑनलाईन पंजीयन कार्य की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जितने किसानों का पंजीयन बचा है उनमें यदि सॉफ्टवेयर से जुड़ी समस्या हो तो तत्काल विस्तृत जानकारी बनाकर भेजे जिससे उसे सुलझाते हुये समय पर पंजीयन कार्य पूर्ण किया जा सके। निरीक्षण के दौरान उन्होंने समिति भवन में साफ-सफाई बनाये रखने के निर्देश दिये। परिसर में चबुतरा निर्माण की भी जानकारी ली। इस दौरान तहसीलदार रायगढ़ सुश्री सीमा पात्रे सहित आरआई पटवारी व समिति के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

KRISHNA MAHILANE

EDITOR IN CHIEF TEEKHI-MIRCHI.COM CONTACT US- 6260567537
BREAKING
अनियमितता पर धान उपार्जन केन्द्र भेड़वन, कपरतुंगा एवं सरसीवां के समिति प्रबंधकों का वित्तीय प्रभार सम... माननीय सांसद राधेश्याम राठिया जी की बड़ी सौगात। पालक–शिक्षक बैठक में दीनानाथ खूंटे ने दिया शैक्षणिक सुधार का मंत्र.. सेवा सहकारी समिति भेड़वन में अध्यक्ष व प्रबंधक की साठ गाठ से बड़ा धांधली! पार्षद श्याम भोजवानी द्वारा जरूरतमंदों को ठंड से राहत हेतु कम्बल वितरण। धान खरीदी केंद्र लेंधरा (छोटे) में पत्रकारों पर जानलेवा हमला.. महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष वैजयंती नंदू लहरें का भव्य स्वागत। सारंगढ़/साराडीह: रामनामी बड़े भजन मेला में जुआ का आयोजन,रामनाम का अपमान!हे भगवान! छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक उलखर में बैंक मैनेजर एवं स्टॉफ ने हितग्राहियो के साथ किया धोखा धड़ी, लगा ... ग्राम पंचायत कोसीर में 15वें वित्त में लगा फर्जी बिल,विकास कार्य ठप,अधिकारी मौन?