Uncategorized

पत्रकार अमितेश केशरवानी के मामले मेे एसपी संतोष सिंह ने दिया जांच के आदेश
रायगढ़ सीएसपी करेगे मामले की जांच,
केडार में आयोजित जन चैपाल में एसपी ने किया घोषणा,
पत्रकारो ने किया एसपी के घोषणाा का स्वागत,


सारंगढ़ :रायगढ़ जिले के संवेदनशील पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने सारंगढ़ के एक स्थानीय अखबार के प़त्रकार अमितेश केशरवानी के खिलाफ हुए कायमी में सीएसपी लेबल पर जांच के आदेश दिये है। सारंगढ़ ब्लाक के केडार थाना मे आयोजित जन-चैपाल कार्यक्रम में पुलिस कप्तान ने इस आशय का घोषणा मंच से ही किया। उन्होने पूरे मामले मे जांच के बाद ही कार्यवाही की बात कही।
उल्लेखनीय है कि सारंगढ़ के पत्रकार अमितेश केशरवानी तथा उनके एक अन्य के खिलाफ सरपंच संघ के अध्यक्ष मोती पटेल के द्ववारा किया गया शिकायत पर भादवि 384,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस मामले को लेकर प़त्रकारो ने पुलिस कप्तान को इस आशय का शिकायत किया कि विवेचक के द्ववारा सही विवेचना नही किया गया है तथा एकतरफा कार्यवाही करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर दिया गया है जबकि वास्तव मे सरपंच संघ के अध्यक्ष ने तीन बार स्थानीय समाचार पत्र मे चुनाव जीतने आदि पर विज्ञापन का प्रकाशन कराया था तथा उसका बिल प्राप्त करने के बाद भुगतान किया जिसका रसीद भी सरपंच संघ के अध्यक्ष को दिया गया है। अब पूरे मामले मे झूठा आरोप लगाकर अवैध उगाही शब्द का प्रयोग किया जा रहा है जो कि षडयंत्र का एक हिस्सा है। 2019 और जनवरी 2020 में प्रकाशित कराया गया विज्ञापन का भुगतान जून 2020 मे सरपंच मोती पटेल के द्ववारा स्वयं ही किया गया है तथा हर बार के विज्ञापन की स्वीकृति स्वयं मोती पटेल ने प्रदान किया है ऐसे मे अचानक अक्टूबर 2020 में उस विज्ञापन के एवज में किया गया भुगतान को डरा धमका कर अवैध उगाही जैसे आपत्तिजनक शब्दो के साथ जोड़ा गया जो कि बड़े स्तर के षड़यंत्र का एक हिस्सा दिख रहा है। सारंगढ़ थाना मे पदस्थ विवेचक एसआई कमल किशोर पटेल ने पूरे मामले मे एक तरफा कार्यवाही करते हुए विज्ञापन के एवज में किया गया भुगतान को अवैध उगाही का नाम देकर भादवि 384 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दिया। पूरे मामले को लेकर प़त्रकारो ने रायगढ़ जिले के पुलिस कप्तान को आवेदन देकर पूरे प्रक्रिया पर सवाल उठाया था जिस पर केडार मे आयोजित आज जन-चैपाल मे पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने घोषणा किया कि प़त्रकार अमितेश केशरवानी के खिलाफ दर्ज हुए कायमी पर सीएसपी लेबल पर जांच कराया जायेगा तथा आगे की कार्यवाही जांच के बाद किया जायेगा। पुलिस कप्तान संतोष सिंह के द्ववारा किया इस घोषणा से प़त्रकारो ने स्वागत किया हैै। ज्ञापन सौंपने में वरिष्ठ पत्रकार दीपक थवाईत,किशोर मल्होत्रा,राहुल भारती, रामकुमार थुरिया, दिनेश जोल्हे,नरेश चौहान,मयूरेश केशरवानी,चंद्रिका भास्कर,कृष्णा महिलाने,संतोष चौहान,श्याम कुमार पटेल,राजा खान,विजय भारद्वाज,गुलशन लहरे,मुकेश जोल्हे,राजूकीर्ति चौहान,योगेश कुर्रे,टारजन महेश,पंकज कुर्रे समेत युवा पत्रकार उपस्थित रहे।

KRISHNA MAHILANE

EDITOR IN CHIEF TEEKHI-MIRCHI.COM CONTACT US- 6260567537
BREAKING
अनियमितता पर धान उपार्जन केन्द्र भेड़वन, कपरतुंगा एवं सरसीवां के समिति प्रबंधकों का वित्तीय प्रभार सम... माननीय सांसद राधेश्याम राठिया जी की बड़ी सौगात। पालक–शिक्षक बैठक में दीनानाथ खूंटे ने दिया शैक्षणिक सुधार का मंत्र.. सेवा सहकारी समिति भेड़वन में अध्यक्ष व प्रबंधक की साठ गाठ से बड़ा धांधली! पार्षद श्याम भोजवानी द्वारा जरूरतमंदों को ठंड से राहत हेतु कम्बल वितरण। धान खरीदी केंद्र लेंधरा (छोटे) में पत्रकारों पर जानलेवा हमला.. महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष वैजयंती नंदू लहरें का भव्य स्वागत। सारंगढ़/साराडीह: रामनामी बड़े भजन मेला में जुआ का आयोजन,रामनाम का अपमान!हे भगवान! छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक उलखर में बैंक मैनेजर एवं स्टॉफ ने हितग्राहियो के साथ किया धोखा धड़ी, लगा ... ग्राम पंचायत कोसीर में 15वें वित्त में लगा फर्जी बिल,विकास कार्य ठप,अधिकारी मौन?