ये कौन है..जो शराब भट्टी के सामने कर रहा हैं..लोगो का ईलाज।

सारंगढ़ – विगत दिनों रायगढ़ जिले के कई तहसील क्षेत्र में झोला छाप डॉक्टरों पर लगाम कसने प्रशासन ने अपनी विभागीय अधिकारी कर्मचारी भेज छापेमारी किया, जिसपे प्रशासन ने ठोस कदम उठाते कार्यवाही किया गया ,लेकिन दुर्भाग्य की बात तो यह है कि सारंगढ़ क्षेत्र में आज भी झोला छाप डॉक्टरों का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है ,
दारू भट्ठी के सामने झोला छाप डॉक्टर बेच रहा दवाई 100% गारंटी पूर्वक
सारंगढ़ तहसील के अन्तर्गत आने वाले ग्राम टीर्मलगा ,औराचक्का के समीप स्थापित देशी एवं विदेशी शराब मदिरा के सामने लगे हुए ठेलो (चखना दुकान) के बीचों बीच बेच रहा है झोला छाप डॉक्टर अनेकों प्रकार की दवाई , मिलीजानकरी अनुसार ग्राम हिच्छा में कई वर्षों से बसे छोटे बंगाली झोलाछाप (कथित)डॉक्टर एस.के. विस्वाश ( सुकुमार विश्वास ) जिनका डाक्टरी का कारोबार पर्दे के पीछे रखकर तेजी से दिनों दिन फल फूल रहा है , बीते दिन 18-11-2020 को तकरीबन 7 से 8 बजे रात के अंधेरे में काले बैग भरकर औरचक्का दारू भट्ठी के सामने बेखौफ होकर बेच रहे है ,इतना ही नहीं (कथित)डॉ .साहब की दवाई का और उनके इलाज का कोई जवाब नहीं,दवाई और इलाज का 100% दावा भी करते है।



