VB-G RAM G को लेकर भाजपा का वर्कशॉप संपन्

सारंगढ़। VB -G RAM G (विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण) का जिला स्तरीय सम्मेलन तथा कार्यशाला संपन्न हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि सासंद राधेश्याम राठिया, वक्ता जिला प्रभारी शंकर अग्रवाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ है। कार्यशाल तथा सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद राठिया ने मोदी जी के विजन को बताया। जिला प्रभारी शंकर अग्रवाल ने संगठन की मजबूती और भूमिका पर संबोधन दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणिग्रही ने कार्यकर्ताओं को इस अधिनियम के बारे में विस्तार से बताया। बैठक का प्रस्तावना और भूमिका जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल ने रखा। मीडिया से चर्चा करते हुए इस कार्यक्रम के जिला संयोजक तथा प्रदेश महामंत्री हरिनाथ खुटे ने बताया की नए भारत के इस अधिनियम में ग्रामीण ढाँचा को मजबूत बनाने के साथ साथ राहत और रोजगार तथा आजीविका की भी गारंटी है। यह क़ानून ग्रामीण क्षेत्रों आर्थिक विकास, स्व सहायता समूहों के आजीविका के साथ देश के तात्कालिक परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए बनाया गया क़ानून है।
सीधे तौर पर आप यह समझ सकते है कि पुराना की-पेढ़ मोबाइल के स्थान पर अपग्रेड करते हुए अत्याधुनिक स्मार्ट फ़ोन हो, उसी तरह पूरा मनरेगा कानून को अपग्रेड करके विकसित भारत GRAM G कानून लाया गया है, जो अब मिट्टी कार्य के साथ जल संरक्षण, आपदा, निर्माण का गारंटी देगा जिसका सम्पूर्ण शक्ति ग्राम पंचायत/ग्राम सभा में निहित होगा। मोदी जी की स्पष्ट योजना से विकसित भारत के साथ ग्राम भी विकसित होगा।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता बेदराम जांगड़े, पूर्व विधायक डॉ जवाहर नायक, श्रीमति केरा बाई मनहर, वरिष्ठ नेता जगन्नाथ केसरवानी, जिला उपाध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार, मनोहर पटेल, कोषाध्यक्ष निखिल बानी, जिला प्रवक्ता भुवन लाल मिश्रा, पूर्व प्रत्याशी शिव कुमारी चौहान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय नायक, युवा मोर्चा अध्यक्ष हितेश अजगल्ले सहित मंडल अध्यक्ष/महामन्त्री एवं मंडल टोली के संयोजक सदस्य उपस्थित रहे।





