सारंगढ

सारंगढ़ जिले के जीनियस दिव्यांश बरिहा और रुद्रांश निर्मलकर ने अपने जिले का मान बढ़ाया….

सारंगढ़ । SIP अबेक्स द्वारा आयोजित अर्थमेटिक जीनियस कॉम्पीटिशन 2025 के राज्य स्तरीय तीसरे लेवल का आयोजन भारतीय विद्या भवन आर. के. शारदा विद्या मंदिर रायपुर में  18 जनवरी को आयोजित रखी गई  थी। इस आयोजन में  अशोका पब्लिक स्कूल सारंगढ़ के कक्षा पहली  के छात्र दिव्यांश बरिहा ने 10 मिनट में 142 गणितिय प्रश्नों का हल कर द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता व स्कूल का नाम रोशन किया है। दिव्यांश बैगीनडीह सालर निवासी आनंद बरिहा एवं माता डॉ. पुष्पा बरिहा के पुत्र हैं । वहीं दिव्यांश सारंगढ़ अंचल के सामाजिक कार्यकर्ता रामलाल बरिहा के पौत्र हैं ।कक्षा 5 वीं के स्तर में मोना मॉडर्न इंग्लिश मीडियम स्कूल सारंगढ़ के कक्षा 5 के छात्र रुद्रांश निर्मलकर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, जिसने 10 मिनट में 169 गणितीय प्रश्नों को हल करके यह उपलब्धि प्राप्त किया है।
रुद्रांश रानीसागर निवासी टाकेश्वर, रोशनी निर्मलकर के पुत्र है। दिव्यांश और रुद्रांश अगले राउंड 4  जो कि राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।   इस में  राष्ट्रीय स्तर पर ईनाम  जितने वाले बच्चों को नकद राशि के अलावा  इसरो के द्वारा श्रीहरिकोटा में अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण होते हुए देखने अवसर मिलेगा।
                                     अर्थ मैटिक जिनियस प्रतियोगिता का राष्ट्रीय स्तर का परीक्षा 1 फ़रवरी को चेन्नई में होगा । जहां ये बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस प्रतियोगिता में हमारे देश के सभी राज्यों छात्रों के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे।आप दोनों प्रतिभावान छात्रों को बहुत बहुत बधाई एवं अगले पड़ाव हेतु उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें। डॉ पुष्पा बरिहा ने प्रतिभागी बच्चों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।

KRISHNA MAHILANE

EDITOR IN CHIEF TEEKHI-MIRCHI.COM CONTACT US- 6260567537
BREAKING
बीएलओ अजय वर्गीस को उत्कृष्ट निर्वाचन सेवा के लिए मिला सम्मान। VB-G RAM G को लेकर भाजपा का वर्कशॉप संपन् अधिकारी द्वारा प्रबंधको को टोकन काटने के लिए किया जा रहा मना,समितियों में गत वर्ष से कम धान खरीदने क... मत्स्य बीज परिक्षेत्र छिंद में मछली पालन विभाग की 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ ... आ जाओ कन्हैया मेरे आ जाओ कन्हैया संकट  में गोपिकाएं खतरें में गैया - साहित्यकार गिरीश पंकज... मोना स्कूल बरमकेला में शालेय वार्षिक उत्सव “मल्हार” संपन्न,700 से अधिक बच्चो ने दिया रंगारग प्रस्तुत... धान खरीदी में 4 मनमानी करने वालों पर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे की बड़ी कार्रवाई सारंगढ़ जिले के जीनियस दिव्यांश बरिहा और रुद्रांश निर्मलकर ने अपने जिले का मान बढ़ाया.... अवैध धान परिवहन पर रोकथाम के लिए लगाए ड्यूटी में लापरवाही कर्मचारी को पड़ा भारी। मासूम बच्चों के जान जोखिम में डालकर कमर्शियल पंजीयन के बिना ढो रहे सवारियां