महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष वैजयंती नंदू लहरें का भव्य स्वागत।

सारंगढ़ । भाजपा महिला युवा मोर्चा की जिला अध्यक्ष वैजयंती नंदू लहरें ने बरमकेला मंडल एवं लेंध्रा मंडल का तूफानी दौरा किया । इस दौरान दोनों मंडलों में कार्यकर्ताओं द्वारा उनका आतिशी स्वागत किया गया ।पुष्पमालाओं और नारों के साथ हुए स्वागत में कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भर दिया । दौरे के दौरान जिला अध्यक्ष वैजयंती लहरें ने मंडल पदाधिकारी , मोर्चा कार्यकर्ताओं एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठनात्मक मजबूती पर चर्चा की , उन्होंने महिला युवा मोर्चा की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि – संगठन की शक्ति कार्यकर्ताओं की एकजुटता में निहित है । आने वाले समय में सभी को एक जुट होकर पार्टी की रीति – नीतियों और कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाना है । श्रीमती वैजयंती नंदू लहरे के नेतृत्व में बरमकेला और लेंध्रा मंडल में कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय और उत्साह स्पष्ट रूप से देखने को मिला । उनके दौरे को मंडलों को एकजुट करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है ।कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए संगठन हित में निरंतर सक्रिय रहने का आह्वान किया ।




