सारंगढ़/साराडीह: रामनामी बड़े भजन मेला में जुआ का आयोजन,रामनाम का अपमान!हे भगवान!


पैसा डबल मनोरंजन नहीं जुवा है!
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – सारंगढ़ के ग्राम साराडीह में आयोजित हो रहे रामनामी बड़े भजन मेला में मनोरंजन गेम के नाम पर जुआ का खेल धड़ल्ले से बदस्तूर जारी! रामनामी बड़े भजन मेला में जुवा खेला कर मेला को बदनाम किया जा रहा है,लोग रामनाम का कथा सुनने आ रहे है, और लोगों का एक राम नाम के प्रति आस्था बना हुआ है और लोग बाग़ दूर दूर से मेला देखने आ रहे है, राम नाम का आनंद लेने आ रहे है लेकिन भजन मेला में जुआ खेला कर भजन मेला को बदनाम कर रहें है,बड़े भजन मेला साराडीह में महिला,पुरुष,बच्चे सभी का भारी संख्या में आगमन हो रहा है,लेकिन डॉट चार्ट नामक जुवा को मनोरंजन के नाम पर पैसे लगा रहे है और दाव जितने के उम्मीद में लोग अपने पैसे गवा रहें है भजन मेला रामनाम का गुण गान करना है लेकिन कुछ तथाकथित लोग टॉट चार्ट नामक (जुआ) गेम खेला कर लोगों को जुआ खेला रहे है और पैसे लूट रहे है। जबकि प्रधानमंत्री जी का अयोध्या मंदिर में राम नाम का जयकारा हो रहा है और रामनामी बड़े भजन मेला में भी राम नाम का गुण गान किया जा रहा है,लेकिन कुछ लोग बड़े भजन मेला को जुवा खेला कर बदनाम करने में तुले हुए है। आखिर प्रशासन को ऐसा क्या मजबूरी है जो मेला में पुलिस सहायता केंद्र होने के बावजूद भी मेला में धड़ल्ले से डॉट चार्ट नामक जुवा चल रहा है। आखिर पुलिस भजन मेला में इस डॉट चार्ट नामक जुवा को बंद करवाने में असफल क्यों हो रहा है।
मनोरंजन के नाम पर जुआ का खुलेआम आयोजन?
बड़े भजन मेला राम नाम के मेला में क्यों हो रहा है जुआ का आयोजन!
किया जा रहा आस्था के साथ खेलवाड़!
जुआ खेलाने वाले व्यक्तियों पर जुआ एक्ट के तहत होना चाहिए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही / या मिलता है अभयदान?




