ऊर्जा संरक्षण का संकल्प, हरियाली का संदेश: विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम।

रिपोर्टर – सुनील जोल्हे
घरघोड़ा। ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर अजा. मोहल्ला माध्यमिक स्कूल (इंग्लिश मीडियम), घरघोड़ा का परिसर जागरूकता, संकल्प और सृजनात्मक अभिव्यक्ति से सराबोर दिखाई दिया। विद्यार्थियों ने अनुशासनबद्ध पंक्तियों में खड़े होकर ऊर्जा बचाने की शपथ ली और यह संदेश दिया कि आज की सजग पीढ़ी ही कल की सुरक्षित ऊर्जा है।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने चित्रकला, स्लोगन लेखन एवं पोस्टर निर्माण के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरण संतुलन का सशक्त संदेश प्रस्तुत किया। उनके बनाए चित्रों में पृथ्वी, सूर्य, हरियाली और ऊर्जा के संयमित उपयोग की भावपूर्ण झलक साफ दिखाई दी, जो सोच और संवेदना दोनों को झकझोरती है।
पर्यावरण संरक्षण को व्यवहार में उतारते हुए विद्यार्थियों ने बेकार प्लास्टिक का पुनः उपयोग कर उसे गमलों का रूप दिया और उनमें तुलसी पौधों का रोपण किया। ‘प्लास्टिक फ्री एरिया’ का संदेश देते ये हरे-भरे गमले विद्यालय परिसर को जीवंत सीख में बदलते नजर आए। इस दौरान ऊर्जा संरक्षण से जुड़े प्रेरक नारे भी लगाए गए, जिससे वातावरण जागरूकता से गूंज उठा।
विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऊर्जा संरक्षण केवल एक दिवस का विषय नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। यह आयोजन बच्चों के मन में प्रकृति, ऊर्जा और भविष्य के प्रति जिम्मेदारी का बीज बोने में सफल रहा।







