अधिकारी द्वारा प्रबंधको को टोकन काटने के लिए किया जा रहा मना,समितियों में गत वर्ष से कम धान खरीदने के लिए खुला धमकी!देखें वीडियो

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से एक चौकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें जिला सहकारिता विभाग के अधिकारी ने प्रबंधको को किसानों के टोकन काटने के लिए मना कर रहें है और आवेदन पेंडिग रखने एवं टारगेट से कम धान खरीदी करने के लिए बोला जा रहा है, किसान एक तरफ धान नहीं बेच पाने को लेकर भारी चिंतीत परेशान है वहीं दूसरी ओर अधिकारी प्रबंधको को धान खरीदी करने से मना कर रहा है, बीते दिनों सहायक आयुक्त सहकारिता के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी प्रबंधको को कॉल कर मीटिंग लिया गया और मीटिंग में धमकी पूर्वक बोला जा रहा कि गत वर्ष से इस वर्ष कम धान खरीदी करना है, वीडियो में साफ साफ अधिकारी बोल रहा है कि अगर पिछले वर्ष से खरीदी कम नहीं हुआ तो निपट जाओगे कह कर खुला धमकी दिया जा रहा है। एक तरफ सरकार बोल रहा है कि किसानों के हरएक दाना धान को खरीदा जायेगा, और सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में अधिकारी किसानों के टोकन काटने के लिए मना कर रहा है
इस विषय में सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने कहा कि किसानों धान खरीदी नहीं हो पाना, टोकन नहीं कटना यह एक गंभीर समस्या,और सरकार 21क्विंटल धान खरीदी करने का किसानों को वादा किया है उसे पूरा करे, और सहकारिता विभाग के अधिकारी सहायक आयुक्त व्यासनारायण साहू ने किसानों का टोकन और गत वर्ष से धान कम खरीदी करने और प्रबंधको धमकी दिया है उसका मै निंदा करती हूँ और इस अधिकारी के खिलाप कड़ी कार्यवाही की मांग करती हूँ।
इस संबध में सहायक आयुक्त से जानकारी के लिए दूरभाष के माध्यम से कॉल किया गया तो कॉल रिसिब नहीं किया गया!



