सारंगढ

मोना स्कूल बरमकेला में शालेय वार्षिक उत्सव “मल्हार” संपन्न,700 से अधिक बच्चो ने दिया रंगारग प्रस्तुति।

कलेक्टर डां.संजय कन्नौजे ने टापर छात्र-छात्राओ का किया सम्मान,

वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ पाणीग्राही ने बच्चो को और ऊंचा सफलता प्राप्त करने का किया आव्हान,

विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने आर्कषक प्रस्तुति पर बच्चो का बढ़ाया उत्साह,

जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जवाहर नायक ने बच्चो की प्रतिभा की तारीफ किया,

35 से अधिक कार्यक्रम में देर शाम तक दिखा उत्साह-उमंग और उर्जा का संगम

सारंगढ़/बरमकेला
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला में स्थित मोना माडर्न स्कूल में शालेय वार्षिक उत्सव “मल्हार 2026” का रंगारंग आयोजन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षाओ के टापर छात्र-छात्राओ को कलेक्टर डां.संजय कन्नौजे ने प्रशस्ती पत्र तथा मोमेंटा प्रदान कर सम्मानित किया। 700 से अधिक छात्र-छात्राओ की रंगारंग प्रस्तुति ने उपस्थितजनो का मन मोह लिया। देर शाम तक दर्शको ने कार्यक्रम का आनंद उठाया।
बरमकेला अंचल के प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था मोना माडर्न स्कूल में शालेय वार्षिक उत्सव मल्हार 2026 का आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन में रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुति 700 से अधिक बच्चो के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में मां सरस्वती का पूजा अर्चना कर किया गया, छज्ञत्रा पिया भारती के द्वारा स्तुति गीत के माध्यम से मां का अराधना किया। 25 स्कूली बच्चो की टीम ने वाद्य यंत्र और गान से स्वागत गीत प्रस्तुत कर प्रसंशा बटोरी। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के कड़ी मे 5वी के छात्राओ ने राजस्थानी नृत्य की आर्कषक प्रस्तुति कर वाहवाही बटोरी। वही केजी-2 के 50 से अधिक नन्हे बच्चो ने शानदार प्रस्तुत से खूब तालिया बटोरी। 6वी के छात्राओ की सम्बलपुरी नृत्य, केजी-1 का सलमान स्पेशल और नर्सरी के बच्चो का चांद सितारे पर आर्कषक प्रस्तुति ने जमकर वाहवाही बटोरी। बस्तर के नक्सलवाद और विकसित बस्तर का चित्रण प्रस्तुत करते हुए 4थी कक्षा के बच्चो ने लयबद्ध प्रस्तुत दिया। वही 70 के दशक से 21वी सदी के परिवहन व्यवस्था को डांस के माध्यम के प्रस्तुति देकर कक्षा 2री के बच्चो ने खूब वाहवाही बटोरी। तितली दिल उडा के थीम पर वेस्टर्न और इंडियन कल्चर डांस की प्रस्तुति 7वी के छात्र-छात्राओ ने दिया। जबकि माधुरी दीक्षित स्पेशल ग्रुप डांस में हिन्दी मिडियम 5वी तक के बच्चो ने समां बांधा। सितारे जमी पर के थीम पर 1ली कक्षा के बच्चो ने शानदार प्रस्तुति दिया वही हॉस्टल लाईफ पर 6वी की छात्राओ की दमदार प्रस्तुति ने कार्यक्रम में शमां बांधा। प्री-प्रायमरी के फैंसी ड्रेस के विभिन्न प्रर्दशन ने खूब वाहवाही बटोरी। सुआ गीत के प्रस्तुति पर 7वी की छात्राओ ने दर्शको थिरकने पर मजबूर कर दिया। वही तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आयोजन की प्रस्तुति कर कक्षा 3री के बच्चो ने सभी को मंत्रमुगध कर दिया। तारक मेहता, बापू जी, पोपट लाल, जेठालाल, बबीता, दया बहन के पात्रो को बच्चो ने जीवंत प्रस्तुति दिया। 5वी के छात्रो ने तेजतर्रार हिपहाप डांस प्रस्तुत कर तालिया बटोरी तो 8वी के छात्रो की नशा से समाज पर पड़ रहे व्यापक प्रभाव पर शिक्षाप्रद प्रस्तुति किया। महिला क्रिकेट वर्ल्डकप पर शानदार प्रस्तुति कर 8वी की छात्राओ ने तालिया बटोरी तो गणेशा थीम इंडिया गॉट टैलेट पर लयबद्ध आयोजन ने वाहवाही लूट लिया। 12वी की छात्राओ की क्लासिकल डांस ने कार्यक्रम में शमां बांधा तो 6वी कक्षा की लीलीपुट डांस ने खूब वाहवाही बटोरी। विष्णुभगवान के दशाअवतार के दमदार प्रस्तुति से माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया। जबकि स्कूल की यादे से 11वी की छात्राओ ने मंच पर खूब सक्रियता फैलाई। 9वी कक्षा के आंधी रात को टोनही झूपत के आर्कषक प्रस्तुति से दर्शक झूमते नजर आये तो 60 से अधिक बच्चो के छत्तीसगढ़ी बारहमासी कार्यक्रम ने कार्यक्रम में चारचांद लगा दिया। बैंगबैक के लयबद्ध ग्रुप डांस ने शानदार प्रस्तुति दिया तो इंडिया गॉट टैलेंट रावण ने भी खूब वाहवाही बटोरी। वही आपरेशन सिंदूर के माध्यम से पूरे आयोजन को देशभक्ति से ओतप्रोत कर 11वी के छात्राओ ने वाहवाटी बटोरी तो रक्तचरित्र के डरावने एक्टिंग से माहौल बनाकर कार्यक्रम का समापन हुआ। स्कूल के संगीत के बच्चो ने वाद्य यंत्रो के माध्यम से चार से अधिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करते हुए कार्यक्रक मे सुर्खिया बटोरी। कार्यक्रम का समापन प्रबंधक अमितेश केशरवानी ने आभार व्यक्त कर किया। इस अवसर पर 4 हजार से अधिक पालक-दर्शको की उपस्थिति अंत तक बनी रही।

अतिथियो ने बढ़ाया छात्र-छात्राओ का उत्साह

बरमकेला के प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था मोना माडर्न स्कूल में शालेय वार्षिक उत्सव मल्हार 2026 का शुभारंभ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणीग्राही ने मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप-प्रज्जवलित करके किया। उन्होने अपने उद्बोधन में भारत में शिक्षा व्यवस्था और विकासित भारत 2047 के विजन पर प्रकाश डालते हुए आने वाले दिनो मे शिक्षा व्यवस्था पर होने पर प्रभाव पर विचार रखते हुए शालेय वार्षिक उत्सव के शानदार आयोजन के लिये शालेय परिवार को बधाई प्रदान किया। बच्चो के सर्वार्गीण विकास के लिये स्कूल प्रबंधक के द्वारा आयोजित ऐसे आयोजन की तारीफ किया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जवाहर नायक ने बरमकेला क्षेत्र मे स्थापित इस स्कूल की लगातार सफलता और स्कूली बच्चो के सर्वागीण विकास को लेकर महत्वपूर्ण विचार दिया। इस आयोजन में बच्चो के उत्साह बढ़ाने के लिये उपस्थित कलेक्टर डां.संजय कन्नौजे ने पालको को भी अपनी जिम्मेदारी निभाने का आव्हान किया तथा मोबाइल से बच्चो को दूर रखने तथा बच्चो पर ध्यान रखने का आव्हान किया। उन्होने स्कूल प्रबंधक को शानदार आयोजन के लिये बधाई और शुभकामनाएं प्रदान किया। विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने वार्षिक उत्सव के आयोजन और बच्चो के प्रतिभाओ को सामने लाने के लिये उनको दिया गया मंच को लेकर स्कूल प्रबंधन की तारीफ किया। समाजसेवी रतन शर्मा ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को अपने तरफ से उपहार भेट कर उनका उत्सावर्धन किया वहीर स्कूल में कार्यरत चतुर्थ वर्ग कर्मचारियो को भाजपा नेता कैलाश पंड़ा की ओर शाल और श्रीफल प्रदान कर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य डां.अभिलाषा नायक, जनपद पंचायत अध्यक्ष डां.श्रीमती विद्या चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्याभामा मनोहर नायक, उपाध्यक्ष राजू नायक, युवा हस्ताक्षर कैलाश नायक, भाजपा नेता कैलाश पंड़ा, समाजसेवी रतन शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार मोहन नायक, वरिष्ठ नागरिक कीर्तन सूपकार, डीएमसी नरेश चौहान, पार्षद श्रीमती गरिमा पटेल, पार्षद राजू नायक, पार्षद मनीष नायक, सारंगढ़ नगर पालिका के पार्षद सत्येन्द्र सिंह बरगाह, पार्षद मयूरेश केशरवानी, भाजपा नेता अरविंद हरिप्रिया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अमित अग्रवाल, जसविंदर छाबड़ा, पूर्व पार्षद तरूण अग्रवाल, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष किशोर पटेल, जनपद सदस्य ताराचंद पटेल, संपत पटेल, ओमप्रकाश चौहान सहित संख्या में पालको, क्षेत्रवासियो और बरमकेला नगर वासियो की उपस्थिति रही।

KRISHNA MAHILANE

EDITOR IN CHIEF TEEKHI-MIRCHI.COM CONTACT US- 6260567537
BREAKING
बीएलओ अजय वर्गीस को उत्कृष्ट निर्वाचन सेवा के लिए मिला सम्मान। VB-G RAM G को लेकर भाजपा का वर्कशॉप संपन् अधिकारी द्वारा प्रबंधको को टोकन काटने के लिए किया जा रहा मना,समितियों में गत वर्ष से कम धान खरीदने क... मत्स्य बीज परिक्षेत्र छिंद में मछली पालन विभाग की 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ ... आ जाओ कन्हैया मेरे आ जाओ कन्हैया संकट  में गोपिकाएं खतरें में गैया - साहित्यकार गिरीश पंकज... मोना स्कूल बरमकेला में शालेय वार्षिक उत्सव “मल्हार” संपन्न,700 से अधिक बच्चो ने दिया रंगारग प्रस्तुत... धान खरीदी में 4 मनमानी करने वालों पर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे की बड़ी कार्रवाई सारंगढ़ जिले के जीनियस दिव्यांश बरिहा और रुद्रांश निर्मलकर ने अपने जिले का मान बढ़ाया.... अवैध धान परिवहन पर रोकथाम के लिए लगाए ड्यूटी में लापरवाही कर्मचारी को पड़ा भारी। मासूम बच्चों के जान जोखिम में डालकर कमर्शियल पंजीयन के बिना ढो रहे सवारियां