सारंगढ

माधोपाली,मनरेगा कार्य में भारी अनियमितता!

सारंगढ़ – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत माधोपाली में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना से स्वीकृत सिचाई नाली में भारी भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आया हैं आपको बता दें ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा कार्य से स्वीकृत सिचाई नाली  को बनाने के लिए ठेकेदार को ठेके पर दे दिया गया है जबकि महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के निर्माण कार्य को पंचायत के ही व्यक्तियों (गरीब मजदूर वर्ग)  के द्वारा कार्य किया जाना रहता है मनरेगा कार्य का आशय (उद्देश्य ) यही है की गाँव के गरीब वर्ग के व्यक्तियों को रोजगार देना है, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण आजीविका सुरक्षा बढ़ाना। मनरेगा के नियमों का उल्लंघन कर ठेकेदार को कार्य दिया गया है, जिससे ग्रामीणों को रोजगार नहीं मिल रहा है। एक तरफ सरकार दावा कर रहा है कि मनरेगा गरीब वर्ग के व्यक्ति के लिए बेहतर रोजगार साबित हो रहा है लेकिन कुछ पंचायतो के वजह से सीधा सरकार पर सवाल उठ रहा है!

कार्य स्थल में तकनीकि सहायक के अनुपस्थिति होने के कारण खराब सीमेंट,खराब रेती का उपयोग किया जा रहा, सिचाई नाली को बिना बेस दिए ढलाई कर,छड़ की क्वाटिटी पर सेंध लगाया जा रहा है, जिससे निर्माण कार्य गुणवक्ताहिन हो रहा और कई अनियमितताएं देखने को मील रहा है
वहीं पंचायत ने मनरेगा कार्य को ठेके पर देकर ग्रामीणो के फर्जी मस्टर रोल जनरेट कर रहें है। रोजगार सहायक कार्य स्थल से नदारत रहते हुए भी सैकड़ो व्यक्तियों के फर्जी मस्टर रोल जनरेट कर रहा है!

ठेकेदार मिस्त्री का बयान

JCB से खोदा गया सिचाई नाली?

मनरेगा को “वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों की गारंटीकृत मजदूरी रोजगार प्रदान करके ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका सुरक्षा में वृद्धि के उद्देश्य से शुरू किया गया था। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के कार्य को गाँव के गरीब मजदूर वर्ग के व्यक्ति को रोजगार देने के लिए सरकार इस योजना को लागू किया है जिससे की गाँव के व्यक्तियों को रोजगार मील सके और बाहर प्लायन कारना न पड़े लेकिन ग्राम पंचायत माधोपाली के सरपंच और इससे संबधित अधिकारी कर्मचारी के द्वारा मनरेगा कार्य का उलंघन करते हुए JCB से सिचाई नाली खोदा गया, और गरीब मजदूर के हक पर JCB चलाया गया!

JCB से खोदा गया
खराब रेती

इस सम्बन्ध में सरपंच से पूछे जाने पर जवाब देने से बच रहें है।

KRISHNA MAHILANE

EDITOR IN CHIEF TEEKHI-MIRCHI.COM CONTACT US- 6260567537
BREAKING
बीएलओ अजय वर्गीस को उत्कृष्ट निर्वाचन सेवा के लिए मिला सम्मान। VB-G RAM G को लेकर भाजपा का वर्कशॉप संपन् अधिकारी द्वारा प्रबंधको को टोकन काटने के लिए किया जा रहा मना,समितियों में गत वर्ष से कम धान खरीदने क... मत्स्य बीज परिक्षेत्र छिंद में मछली पालन विभाग की 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ ... आ जाओ कन्हैया मेरे आ जाओ कन्हैया संकट  में गोपिकाएं खतरें में गैया - साहित्यकार गिरीश पंकज... मोना स्कूल बरमकेला में शालेय वार्षिक उत्सव “मल्हार” संपन्न,700 से अधिक बच्चो ने दिया रंगारग प्रस्तुत... धान खरीदी में 4 मनमानी करने वालों पर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे की बड़ी कार्रवाई सारंगढ़ जिले के जीनियस दिव्यांश बरिहा और रुद्रांश निर्मलकर ने अपने जिले का मान बढ़ाया.... अवैध धान परिवहन पर रोकथाम के लिए लगाए ड्यूटी में लापरवाही कर्मचारी को पड़ा भारी। मासूम बच्चों के जान जोखिम में डालकर कमर्शियल पंजीयन के बिना ढो रहे सवारियां