सारंगढ

रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..

बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति..

सारंगढ़ :छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा की एक अहम बैठक रायगढ़ मे सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। रेखा वैष्णव के इस बैठक में समाज के संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण, सामाजिक एकता तथा भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में प्रदेश युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव सारंगढ़ एवं प्रांतीय सह सचिव छवि दास वैष्णव की विशेष उपस्थिति रही। तीनो पदाधिकारियों ने समाज को एकजुट रहने, पारदर्शी संगठनात्मक व्यवस्था अपनाने तथा युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने पर जोर दिया।

लखन दास वैष्णव ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ वैष्णव समाज को शिक्षा, संस्कार और संगठन के माध्यम से आगे बढ़ना होगा। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा करते हुए सभी पदाधिकारियों से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

वहीं श्रीमती रेखा वैष्णव ने समाज के भीतर आपसी समन्वय, सजातीय विवाह, सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन और सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

बैठक के अंत में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जिलास्तर एवं मंडलस्तर पर नियमित बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिससे समाज की समस्याओं का समयबद्ध समाधान हो सके। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सकारात्मक वातावरण में सम्पन्न हुआ।
उपरोक्त बैठक मे श्रीमती रेखा वैष्णव, श्रीमती कविता वैष्णव, दिनेश वैष्णव, विष्णु वैष्णव, श्याम वैष्णव फकीर वैष्णव, उद्धव वैष्णव, निर्भय वैष्णव इत्यादि की महत्वपूर्ण योगदान रहा

KRISHNA MAHILANE

EDITOR IN CHIEF TEEKHI-MIRCHI.COM CONTACT US- 6260567537
BREAKING
अनियमितता पर धान उपार्जन केन्द्र भेड़वन, कपरतुंगा एवं सरसीवां के समिति प्रबंधकों का वित्तीय प्रभार सम... माननीय सांसद राधेश्याम राठिया जी की बड़ी सौगात। पालक–शिक्षक बैठक में दीनानाथ खूंटे ने दिया शैक्षणिक सुधार का मंत्र.. सेवा सहकारी समिति भेड़वन में अध्यक्ष व प्रबंधक की साठ गाठ से बड़ा धांधली! पार्षद श्याम भोजवानी द्वारा जरूरतमंदों को ठंड से राहत हेतु कम्बल वितरण। धान खरीदी केंद्र लेंधरा (छोटे) में पत्रकारों पर जानलेवा हमला.. महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष वैजयंती नंदू लहरें का भव्य स्वागत। सारंगढ़/साराडीह: रामनामी बड़े भजन मेला में जुआ का आयोजन,रामनाम का अपमान!हे भगवान! छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक उलखर में बैंक मैनेजर एवं स्टॉफ ने हितग्राहियो के साथ किया धोखा धड़ी, लगा ... ग्राम पंचायत कोसीर में 15वें वित्त में लगा फर्जी बिल,विकास कार्य ठप,अधिकारी मौन?