पालक–शिक्षक बैठक में दीनानाथ खूंटे ने दिया शैक्षणिक सुधार का मंत्र..

कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान, पालकों की सक्रिय भूमिका पर दिया जोर..
सारंगढ़। शासकीय हाई स्कूल पिण्डरी में आयोजित पालक–शिक्षक बैठक में शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी जिला सारंगढ़ के जिला उपाध्यक्ष दीनानाथ खूंटे ने छमाही परीक्षा परिणामों की गहन समीक्षा करते हुए शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार पर विशेष बल दिया। उन्होंने परीक्षा परिणामों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिन विद्यार्थियों का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है, उनके पालकों से शाला प्रबंधन समिति द्वारा प्रत्यक्ष संपर्क कर मार्गदर्शन दिया जाना चाहिए।
दीनानाथ खूंटे ने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए नियमित विद्यालय उपस्थिति, पढ़ाई के प्रति रुचि और अनुशासन अत्यंत आवश्यक है। यदि पालक और शिक्षक मिलकर प्रयास करें तो आगामी वार्षिक परीक्षा में निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
उन्होंने पालकों से अपील की कि वे घर का वातावरण बच्चों की पढ़ाई के अनुकूल बनाएं, उनकी दिनचर्या पर नजर रखें तथा प्रतिदिन बच्चों से यह जानने का प्रयास करें कि विद्यालय में उन्होंने क्या-क्या सीखा। साथ ही बच्चों की शैक्षणिक प्रगति को लेकर शिक्षक–पालक संवाद निरंतर बनाए रखने की आवश्यकता पर भी उन्होंने जोर दिया।
बैठक में दीनानाथ खूंटे के मार्गदर्शन में यह निर्णय लिया गया कि शनिवार के दिन विद्यार्थियों को विभिन्न सह-शैक्षणिक गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। साथ ही कक्षा के अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण, पोषण संबंधी जानकारी, निवास एवं आय प्रमाण पत्र से जुड़े विषयों तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी पालकों को दी गई।
इसके अतिरिक्त वर्ष 2012 से लागू पास्को एक्ट की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा डिजिटल माध्यमों से शिक्षण को प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिए गए। अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम पालकों को अवगत कराते हुए विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हेतु आवश्यक सुझाव साझा किए गए।
बैठक के अंत में दीनानाथ खूंटे ने सभी पालकों से आग्रह किया कि वे पालक–शिक्षक बैठकों में अनिवार्य रूप से सहभागिता कर बच्चों के सर्वांगीण विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक विशाल कुर्रे, आर. एल. वारे, रोहित बसंत, प्रेमलाल बसंत, हाई स्कूल के प्रधान पाठक उमाशंकर पटेल, राजकुमार बरेठ, सुशील कुमार टंडन एवं मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक एम. के. वारे सहित शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में पालक उपस्थित रहे।





