सेवा सहकारी समिति भेड़वन में अध्यक्ष व प्रबंधक की साठ गाठ से बड़ा धांधली!

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – ज़ब ज़ब भी धान खरीदी का दिन आता है तब तब किसानों का शोषण होता है और किसान हमेशा बेबस,लाचार नजर आतें हैं,ज़ब वे समिति धान बेचने के लिए जाते हैं! हम ऐसा इस लिए कह रहें है क्योंकि फिर एक बार किसान हमेशा की तरह इस बार भी परेशान दिखाई दे रहें है! हम बात कर रहें हैं सारंगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले सेवा सहकारी समिति मर्यादित भेड़वन पंजीयन क्रमांक 358 की जहाँ किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा की प्रबंधक एवं प्राधिकृत अधिकारी (अध्यक्ष ) के साठ गाठ से किसानों से प्रति तौल में सुकती के नाम से 500 ग्राम धान अधिक लिया जा रहा जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। जबकि शासन के आदेश के अनुसार 40किलो 700 ग्राम धान लेना है,यह की प्राधिकृत अधिकारी के सह से सभी किसानों के हक पर डाका डाला जा रहा, आपको बता दें कि भेड़वन समिति में हेमाल के रहते हुए भी किसानों द्वारा स्वयं तौल किया जा रहा हैँ!
इस बारे किसानों से पूछा गया तो किसानों का आरोप था कि, हेमाल धान छल्ली करने में व्यस्त हैँ और हम किसान सुबह से आकर बैठे हैँ और हेमाल कहीं और बीजी हैँ इस लिए हमें स्वयं को धान तौल करना पड़ रहा हैँ और प्रति तौल पर 41किलो 200 ग्राम 300ग्राम धान समिति द्वारा तौल करने के लिए बोला गया है। इस समिति में और भी कई अनियमितता देखने को मील जायेगा जैसे कि, धान की ढ़ेरी न करवाना, सीधे बोरी से बोरी पल्टी करना।
भेड़वन सेवा सहकारी समिति मर्यादित भेड़वन में लगभग 65 हजार क्विंटल धान खरीदी किया जाना है अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 65 हजार क्विंटल धान पर प्रति बोरी में 500 ग्राम धान अधिक मिलने पर प्राधिकृत अधिकारी (अध्यक्ष ) और प्रबंधक को कितना का मुनाफा होगा।
क्या कहतें हैँ समिती प्रबंधक….
ज़ब समिति प्रबंधक से 41किलो 500 ग्राम प्रति तौल के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था की सुकती होता हैँ इस लिए 41किलो 500 ग्राम लिया जा रहा हैँ और हेमाल बड़ी मुश्किल से यहाँ मील हैँ कुछ बोलने से दूसरे दिन नहीं आते हैँ।



