माननीय सांसद राधेश्याम राठिया जी की बड़ी सौगात।

पीएम श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय घरघोड़ा में भव्य पूर्व छात्र सम्मेलन संपन्न।
घरघोड़ा – पीएम श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय, घरघोड़ा में दिनांक 09 जनवरी 2026 को पूर्व छात्र सम्मेलन (एलुमनी मीट) का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि माननीय श्री राधेश्याम राठिया जी, सांसद रायगढ़ (स्वयं इस विद्यालय के पूर्व छात्र) के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय श्री डी.पी. अधिकारी सर, एसडीएम घरघोड़ा द्वारा की गई।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अशोक पंडा जी (सेवानिवृत्त रजिस्ट्रार, हाईकोर्ट छत्तीसगढ़) एवं श्री नरेश पंडा जी (जिला उपाध्यक्ष, भाजपा) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजन के साथ किया गया। इसके पश्चात सभी अतिथियों ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
मुख्य अतिथि माननीय सांसद राधेश्याम राठिया जी ने अपने विद्यार्थी जीवन की स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि पीएम श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय ने उनके जीवन की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसी भावनात्मक जुड़ाव के साथ उन्होंने विद्यालय विकास हेतु कन्या शौचालय निर्माण के लिए ₹7 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की। इस घोषणा से विद्यालय परिवार सहित उपस्थित जनसमुदाय में हर्ष और उत्साह का वातावरण बन गया, तथा करतल ध्वनि से माननीय सांसद का अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष आदरणीय डी.पी. अधिकारी सर ने विद्यार्थियों को सफलता के सूत्र बताते हुए कहा कि निरंतर परिश्रम, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण ही सफलता की कुंजी है। साथ ही उन्होंने समाज के प्रबुद्ध नागरिकों एवं पूर्व छात्रों से विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु आगे आकर सहयोग करने का आह्वान किया।
श्री नरेश कुमार पंडा जिला उपाध्यक्ष (भा ज प) ने विद्यार्थियों एवं विद्यालय परिवार को एक पूर्व छात्र के रूप में हमेशा सहयोग करने का आश्वासन दिया।
विशिष्ट अतिथि श्री अशोक पंडा जी ने अपने उद्बोधन में एलुमनी मीट जैसे आयोजनों को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक बताते हुए कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर विद्यालय के अनेक पूर्व छात्र, जो वर्तमान में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाएं दे रहे हैं, उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से श्री शिव शर्मा (वरिष्ठ समाजसेवी), श्री सुरेंद्र चौधरी (अध्यक्ष, नगर पंचायत घरघोड़ा), श्री सत्यदेव मिश्रा, श्री शंख देव मिश्रा, श्री देवेंद्र पंडा, श्री राजेश पटेल (मंडल अध्यक्ष, घरघोड़ा), श्री मनोज अग्रवाल, श्री राजकुमार पटेल, श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, श्री राजेंद्र शर्माजी ,श्री शिशु सिन्हा(अध्यक्ष शाला विकास समिति )श्रीमती राजकुमारी डनसेना, श्रीमती अनुराधा पैंकरा, श्री रंजीत कनौजिया(अध्यक्ष शाला विकास समिति) श्री विजय डनसेना जी , श्री संतोष पांडे जी श्री अभिषेक शुक्लाजी, श्री प्रशांत ठाकुर जी, श्री राहुल तैयाल जी सहित अनेक पूर्व छात्रों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
उक्त कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने एवं सफल आयोजन में श्री नरेश पंडा जी (जिला उपाध्यक्ष, भाजपा एवं विद्यालय के पूर्व छात्र) का विशेष योगदान रहा, जिनके मार्गदर्शन में विद्यालय परिवार ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
यह पूर्व छात्र सम्मेलन न केवल विद्यालय के गौरवशाली इतिहास को सजीव करने वाला रहा, बल्कि वर्तमान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का सशक्त माध्यम भी सिद्ध हुआ।





