सारंगढ

मत्स्य बीज परिक्षेत्र छिंद में मछली पालन विभाग की 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ …


सारंगढ़ । जिला मुख्यालय सारंगढ़ के मत्स्य बीज परिक्षेत्र छिंद में मछली पालन विभाग की 10 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन रखा गया है ।प्रशिक्षण में महुआ समिति एवं मछली पालन करने वाले कृषक प्रशिक्षण में शामिल हुए ।  10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य श्रीमती हीरा भैरव नाथ जाटवर रहे वही विशिष्ट अतिथि के रूप में सारंगढ़ अंचल के वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार लक्ष्मी नारायण लहरे ,जनपद सदस्य प्रतिनिधि भैरव नाथ जाटवर एवं मत्स्य विभाग के जिला अधिकारी मत्स्य निरीक्षक यमन कोठारी , निशा ठाकुर का स्वागत किया गया । मछुआरा समिति एवं मत्स्य विभाग से जुड़े किसान भी अतिथियों का स्वागत किए ।
मत्स्य निरीक्षक जिला अधिकारी यमन कोठारी ने मछुआ समितियों के पहुंचे हुए कृषकों एवं समिति के सदस्यों को मछली पालन एवं नए नियमों की जानकारी दी । मछली पालन के लाभ को बताए । प्रशिक्षण के पहले दिन 29 हितग्राही पहुंचे हुए थे । जिन्हें सारंगढ़ जनपद सदस्य श्रीमती हीरा भैरव नाथ जाटवर और अतिथियों के द्वारा जाल के रस्सी सभी को दिया गया ।
जनपद सदस्य ने कृषकों को संबोधित करते हुए ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की बात कही और सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की बात कहे वही विशिष्ट अतिथि के रूप पहुंचे पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे ने मछुआ समितियों को अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कहते हुए मछली पालन के लाभ पर प्रकाश डाले । 10 दिवसीय
प्रशिक्षण के पहले दिन कोसीर गांव के मछुआ समिति के सदस्य विशेष रूप से पहुंचे हुए थे जिसमें प्रमुख रूप से बलि सुमन , पीतांबर सुमन , मनोज सुमन एवं अन्य  सदस्य प्रशिक्षण में पहुंचे हुए थे । पहले दिन विशेष रूप से प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ । मछुआ समिति के सदस्यों ने अपनी कई समस्याओं को रखे । जिसका जिला अधिकारी मत्स्य विभाग ने समाधान करने की बात कही ।वही लंबे समय से मत्स्य पालन से जुड़े कृष्ण कुमार जायसवाल ने बात रखते हुए कहा कि प्रशिक्षण में एक दिन का भत्ता महज 75रुपए रखा गया है ।कृषक दूर दूर से आते हैं इस भत्ते को बढ़ाना चाहिए  ।पिछले 40 सालों से कोई परिवर्तन नहीं हुआ है । प्रशिक्षण में जो मछुआ समिति के सदस्य आते हैं या कृषक आते हैं यह प्रशिक्षण का भत्ता दिया जाता है उसे   बढ़ाना चाहिए। इस तरह की कई समस्याओं की प्रशिक्षण में चर्चा हुई । प्रशिक्षण के पहले दिन सारंगढ़ कोसीर अंचल के जनपद सदस्य श्रीमती हीरा भैरव नाथ जाटवर , वरिष्ठ साहित्यकार ,पत्रकार लक्ष्मीनारायण लहरे , जनपद सदस्य प्रतिनिधि भैरव नाथ जाटवर मत्स्य विभाग के सहायक संचालक एन पी ओगरे , सारंगढ़ मत्स्य निरीक्षक यमन कोठारी, बरमकेला मत्स्य निरीक्षक निशा ठाकुर , विभाग के कर्मचारी केशव सिंह ध्रुव और मछुआ समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे ।

KRISHNA MAHILANE

EDITOR IN CHIEF TEEKHI-MIRCHI.COM CONTACT US- 6260567537
BREAKING
बीएलओ अजय वर्गीस को उत्कृष्ट निर्वाचन सेवा के लिए मिला सम्मान। VB-G RAM G को लेकर भाजपा का वर्कशॉप संपन् अधिकारी द्वारा प्रबंधको को टोकन काटने के लिए किया जा रहा मना,समितियों में गत वर्ष से कम धान खरीदने क... मत्स्य बीज परिक्षेत्र छिंद में मछली पालन विभाग की 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ ... आ जाओ कन्हैया मेरे आ जाओ कन्हैया संकट  में गोपिकाएं खतरें में गैया - साहित्यकार गिरीश पंकज... मोना स्कूल बरमकेला में शालेय वार्षिक उत्सव “मल्हार” संपन्न,700 से अधिक बच्चो ने दिया रंगारग प्रस्तुत... धान खरीदी में 4 मनमानी करने वालों पर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे की बड़ी कार्रवाई सारंगढ़ जिले के जीनियस दिव्यांश बरिहा और रुद्रांश निर्मलकर ने अपने जिले का मान बढ़ाया.... अवैध धान परिवहन पर रोकथाम के लिए लगाए ड्यूटी में लापरवाही कर्मचारी को पड़ा भारी। मासूम बच्चों के जान जोखिम में डालकर कमर्शियल पंजीयन के बिना ढो रहे सवारियां