सरसींवा

अवैध शराब विक्रताओं को लेकर थाना प्रभारी को ज्ञापन, शीघ्र कार्रवाई की मांग।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – सरसीवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिकरीपाली व आश्रित ग्राम तेन्दुभाठा के सरपंच, पंचगण व ग्रामीण के लोगों ने थाना पहुंचकर अवैध शराब बिक्री को लेकर थाना प्रभारी को ज्ञापन पत्र सौंपा है।
अपने ज्ञापन में बताया है।कि पिकरीपाली व आश्रित ग्राम तेन्दुभाठा में खुलेआम अवैध रूप से शराब बिक्री किया जा रहा है। पुरे गांव के चौक चौराहों व बस्तियों में अवैध रूप से शराब बिक्री होने से गांव का माहौल खराब हो रहा है। अवैध रूप से शराब कच्ची एवं देशी बिकनें से महिलाओं एवं छोटे-छोटे बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें युवा पीढ़ी खराब असर पड़ रहा हैं। जहां ग्राम पंचायत पिकरीपाली के सरपंच,पंच व ग्रामीण के लोगों ने थाना सरसीवा पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही अवैध शराब बिक्री करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की हैं। ग्राम पंचायत पिकरीपाली व आश्रित ग्राम तेन्दुभाठा के लोगों ने बताया की क्षेत्र में अवैध शराब, जुवां, सट्टा, गांजा की बिक्री की मानें तो एकदम अंकुश लगा हुआ है। क्षेत्र में शांति का माहौल हैं।

थाना प्रभारी राजेश कुमार चन्द्रावंशी

ने बताया कि ग्राम पंचायत पिकरीपाली से अवैध शराब की बिक्री को लेकर ज्ञापन पत्र प्राप्त हुआ है। जिसमें हमारे द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा

KRISHNA MAHILANE

EDITOR IN CHIEF TEEKHI-MIRCHI.COM CONTACT US- 6260567537
BREAKING
अनियमितता पर धान उपार्जन केन्द्र भेड़वन, कपरतुंगा एवं सरसीवां के समिति प्रबंधकों का वित्तीय प्रभार सम... माननीय सांसद राधेश्याम राठिया जी की बड़ी सौगात। पालक–शिक्षक बैठक में दीनानाथ खूंटे ने दिया शैक्षणिक सुधार का मंत्र.. सेवा सहकारी समिति भेड़वन में अध्यक्ष व प्रबंधक की साठ गाठ से बड़ा धांधली! पार्षद श्याम भोजवानी द्वारा जरूरतमंदों को ठंड से राहत हेतु कम्बल वितरण। धान खरीदी केंद्र लेंधरा (छोटे) में पत्रकारों पर जानलेवा हमला.. महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष वैजयंती नंदू लहरें का भव्य स्वागत। सारंगढ़/साराडीह: रामनामी बड़े भजन मेला में जुआ का आयोजन,रामनाम का अपमान!हे भगवान! छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक उलखर में बैंक मैनेजर एवं स्टॉफ ने हितग्राहियो के साथ किया धोखा धड़ी, लगा ... ग्राम पंचायत कोसीर में 15वें वित्त में लगा फर्जी बिल,विकास कार्य ठप,अधिकारी मौन?