शक्ति

धान खरीदी केन्द्र पुटीडीह में बसंत कुमार  द्वारा शासकीय कार्य में बाधा करने के संबंध में डभरा थाने मे शिकायत..

सकती /डभरा-  जिले के धान खरीदी केन्द्र पुटीडीह में बसंत कुमार मैत्री द्वारा शासकीय कार्य में बाधा करने के संबंध में समिति के संस्था प्रबंधक के द्वारा डभरा थाने मे शिकायत की गई है । शिकायत पत्र में लेख है कि सेवा सहकारी समिति मर्यादित पुटीडीह में केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना धान खरीदी का कार्य सुचारु रुप से संचालित हो रहा है। दिनांक 14/12/2025 को सुबह 10 बजे बसंत कुमार मैत्री, ग्राम पुटीडीह निवासी द्वारा धान खरीदी केन्द्र पुटीडीह में शराब पीकर शासकीय कार्य में बाधा डालकर कर्मचारियों को धान खरीदी केन्द्र आने पर जान से मारने को कहा गया है। तथा अपने आप को श्री रामकुमार यादव का विधायक प्रतिनिधि बताकर पैसा मांग रहा है। और प्रतिदिन 1000 रु. की मांग कर रहा है। उचित मूल्य दुकान पुटीडीह से भी मुफ्त में चावल मांग कर विक्रेता  हरिशंकर पटेल को जान से मारने की धमकी दे रहा है। निवेदन है कि धान खरीदी केन्द्र पुटीडीह में शासकीय कार्य बाधा डालने वाले बसंत कुमार  पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। समिति के संस्था प्रबंधक ने बताया कि शिकायत पत्र के साथ फोन पे के माध्यम से बसंत कुमार  को दिया गया पैसे की पावती तथा  पेन ड्राइव में विडियो एवं काल रिकार्डिंग भी संलग्न किया गया है साथ ही इसकी प्रति मंत्री महोदय एवं उच्च अधिकारियों को भी भेजी गई है ।

KRISHNA MAHILANE

EDITOR IN CHIEF TEEKHI-MIRCHI.COM CONTACT US- 6260567537
BREAKING
अनियमितता पर धान उपार्जन केन्द्र भेड़वन, कपरतुंगा एवं सरसीवां के समिति प्रबंधकों का वित्तीय प्रभार सम... माननीय सांसद राधेश्याम राठिया जी की बड़ी सौगात। पालक–शिक्षक बैठक में दीनानाथ खूंटे ने दिया शैक्षणिक सुधार का मंत्र.. सेवा सहकारी समिति भेड़वन में अध्यक्ष व प्रबंधक की साठ गाठ से बड़ा धांधली! पार्षद श्याम भोजवानी द्वारा जरूरतमंदों को ठंड से राहत हेतु कम्बल वितरण। धान खरीदी केंद्र लेंधरा (छोटे) में पत्रकारों पर जानलेवा हमला.. महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष वैजयंती नंदू लहरें का भव्य स्वागत। सारंगढ़/साराडीह: रामनामी बड़े भजन मेला में जुआ का आयोजन,रामनाम का अपमान!हे भगवान! छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक उलखर में बैंक मैनेजर एवं स्टॉफ ने हितग्राहियो के साथ किया धोखा धड़ी, लगा ... ग्राम पंचायत कोसीर में 15वें वित्त में लगा फर्जी बिल,विकास कार्य ठप,अधिकारी मौन?