सारंगढ
जनसुनवाई का ग्रामीणों ने किया भारी विरोध

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पांच गांवों कपीसदा ब, सरसरा,जोगनीपाली, लालधुर्वा धौराभाटा में ग्रीन संस्टेबल मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा 500 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए 17 नवंबर को जनसुनवाई आयोजित की गई है, जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी द्वारा जबरन उनकी निजी जमीन ली जा रही है, जिससे उनका भविष्य खतरे में पड़ जाएगा ¹।
ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा मीडिया के सामने रखी और बताया कि भविष्य में आने वाले खतरों का सामना करना पड़ेगा। प्रशासन और पुलिस बल मौके पर तैनात हैं, लेकिन ग्रामीण जनसुनवाई को रोकने के लिए धरने पर बैठे हुए हैं।
यह मामला पहले भी विवादित रहा है, 24 सितंबर को प्रस्तावित जनसुनवाई को कलेक्टर ने स्थगित कर दिया था।



