सरसीवा में ऐतिहासिक उपलब्धि: एसडीएम लिंक कोर्ट की स्थापना।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरसीवा क्षेत्र की जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को आज एक सुनहरे अध्याय के रूप में पूर्णता प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय जी, वित्त मंत्री माननीय ओपी चौधरी जी , कैबिनेट मंत्री माननीय श्री खुशवंत साहेब जी के आशीर्वाद एवं माननीय कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे जी के कुशल मार्गदर्शन और माननीय एसडीएम श्री प्रफुल्ल रजक जी के दृढ़ संकल्प व अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप, सरसीवा में बहुप्रतीक्षित एसडीएम लिंक कोर्ट की स्थापना का आदेश जारी हो चुका है। यह उपलब्धि न केवल प्रशासनिक दक्षता का प्रतीक है, बल्कि आम जनता के प्रति प्रशासन की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।सरसीवा, जो अपने विशाल भौगोलिक विस्तार के लिए जाना जाता है, यहां की जनता को लंबे समय से न्यायिक और प्रशासनिक सेवाओं तक पहुंचने में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को छोटे-बड़े मामलों के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी, जिससे समय, धन, और ऊर्जा की हानि होती थी। इस समस्या के समाधान हेतु क्षेत्रवासियों की मांग थी कि स्थानीय स्तर पर ही एक लिंक कोर्ट की स्थापना हो, जो उनकी समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान कर सके। माननीय कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे जी ने जनता की इस पुकार को न केवल सुना, बल्कि इसे प्राथमिकता देते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की। उनके नेतृत्व में माननीय एसडीएम श्री प्रफुल्ल रजक जी ने इस दिशा में ठोस कदम उठाए और अथक परिश्रम से इस मांग को साकार कर दिखाया। एसडीएम लिंक कोर्ट की स्थापना से अब क्षेत्र के नागरिकों को स्थानीय स्तर पर ही त्वरित न्याय और प्रशासनिक सेवाएं प्राप्त होंगी, जिससे उनकी परेशानियां काफी हद तक कम होंगी।यह उपलब्धि सरसीवा के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। यह न केवल क्षेत्र के विकास को गति देगी, बल्कि प्रशासन और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत करेगी। इस ऐतिहासिक कदम के लिए माननीय कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे जी, माननीय एसडीएम श्री प्रफुल्ल रजक जी, और समस्त प्रशासनिक अमले को हार्दिक बधाई एवं साधुवाद। साथ ही, सरसीवा की समस्त जनता को इस उपलब्धि के लिए जोरदार बधाई और अनंत मंगलकामनाएं!





