सारंगढ
छत्तीसगढ़ राज्य मंडी बोर्ड से स्वीकृत सीसी रोड निर्माण में भ्रष्टाचार,ठेकेदार माला माल!

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – सारंगढ़ विकाशखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बैगिंनडीह में छत्तीसगढ़ राज्य मंडी बोर्ड से स्वीकृत सीसी रोड निर्माण में भारी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत बैगिनडीह के आश्रित ग्राम रेंगालपली में 8 लाख 40 हजार रुपये की लागत से बन रहे सीसी रोड में शासन के नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है। ठेकेदार सीसी रोड को लगभग 4 इंच ढाल रहा है और साइड को खोदकर 8 इंच दिखाया जा रहा है। जिससे सामग्री के बचत कर ठेकेदार अपना जेब भर रहा।
ग्रामीणों का आरोप है कि इंजीनियर की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर ठेकेदार मनमानी कर रहा है, जिससे सीसी रोड की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यहाँ पर सीसी रोड पहली बार बन रहा है, लेकिन इसे गुणवत्ताहीन बनाया जा रहा है, जिससे भविष्य में आगे समस्याएं उत्पन्न होंगी।





