अज्ञात वाहन की चपेट में मजदूर की दर्दनाक मौत,घर लौटते समय हुआ हादसा।

पूंजीपथरा/रायगढ़ । पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के बंजारी मंदिर के पास आज दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान जशपुर जिले के तपकरा थाना अंतर्गत ग्राम सुरजुला घाघरा निवासी निकोदिन एक्का के रूप में हुई है, जो सिंघल प्लांट में कार्यरत था।
जानकारी के अनुसार, निकोदिन एक्का लगभग दोपहर 1 बजे बाइक (क्रमांक CG 13 AD 0619) से अपने घर लौट रहे थे। बंजारी मंदिर के आगे स्पीड ब्रेकर के पास अचानक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि निकोदिन गंभीर रूप से घायल हो गए और वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
घटना के तुरंत बाद राहगीरों ने डायल 112 की मदद से घायल को किरोड़ीमल मेडिकल कॉलेज पहुँचाया। चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार शुरू किया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण इलाज के दौरान ही निकोदिन एक्का ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को मरचुरी में रखवाया है, जिसका पोस्टमार्टम कल सुबह किया जाएगा, जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाएगा।
